शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएँ? (How to Earn Money From Share Market in Hindi?) – आजकल हर व्यक्ति अपने कमाई के अलावा एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहता है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास अधिक पैसा होता है और वे उसे कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां पर उन्हें अधिक से अधिक फायदा मिल सके। पूरी दुनिया में निवेश का सबसे बड़ा केंद्र शेयर मार्केट की है जहां पर आप जितना चाहे उतना पैसा निवेश कर सकते हैं।
यदि आपको शेयर मार्केट में निवेश करने की अच्छी जानकारी हो तो आप वहां से अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन यदि आपको शेयर मार्केट में निवेश करने के बारे में सही तरीके से जानकारी नहीं है तो आपका पैसा डूब सकता है। शेयर मार्केट में दो ही तरीके से पैसा डूबता है पहला यदि आपको उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है और आप बिना किसी जानकारी के ही किसी कंपनी के शेयर को खरीद रहे हैं और दूसरा यदि आप किसी दूसरे के ऊपर आश्रित होकर किसी कंपनी का शेयर खरीद रहे हैं दोनों स्थिति में आपको नुकसान सहना पड़ सकता है।
इसीलिए यदि आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना है तो धैर्य और अनुशासन बेहद आवश्यक है इसके अलावा मार्केट के उतार-चढ़ाव की भी समझ होना आवश्यक है। हालांकि पिछले कुछ सालों से शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा है जिससे निवेशकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
बहुत सारी कंपनियां और ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म गारंटी देते हैं कि वह आपको शेयर मार्केट में अच्छा पैसा कमवा सकते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज तक ऐसा कोई फार्मूला नहीं बना जिससे मार्केट में सफलता हासिल की जा सके। बस आपको बाजार के उतार-चढ़ाव को समझना पड़ेगा यदि आपको इसके समझ है तो आप निश्चित ही शेयर मार्केट में सफल हो सकते हैं।
Table of Contents
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? (शेयर मार्केट में सफलता पाने के 5 साधारण तरीके):
यदि आपको शेयर मार्केट में सफल होना है तो आपको नीचे बताए गए इन 5 साधारण तरीकों को अपनाना बेहद ही आवश्यक है।
1. आप किस तरह के व्यापारी हैं?
शेयर मार्केट में मुख्यतः दो प्रकार के व्यापारी पाए जाते हैं पहले वे जो साधारण और मौलिक निवेश का अनुसरण करते हैं और दूसरे वह जो सिर्फ सट्टेबाजी के लिए शेयर मार्केट में निवेश करते हैं। मौलिक निवेश करने वाले व्यक्ति किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले उसकी कीमत को कम महत्त्व देते हैं जबकि सट्टेबाज किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले उसके कीमत को अधिक महत्व देते हैं।
यदि आपको शेयर मार्केट में अच्छा पैसा कमाना है तो आपको मौलिक निवेश करना चाहिए। क्योंकि सट्टेबाज को इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह किस कंपनी का और किस तरह की कंपनी का शेयर खरीद रहा है जबकि मौलिक निवेश करने वाला व्यापारी किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करता है।
2. स्टॉक खरीदते समय दूसरों की मानसिकता को फॉलो करने से बचें:
कई लोग शेयर मार्केट में निवेश करने का प्लान दूसरे को देखने के बाद बनाते हैं और वह भी वही स्टॉक खरीदते हैं जो दूसरे खरीदते हैं। यदि आपको शेयर मार्केट में अच्छा पैसा कमाना है तो हमेशा यह ध्यान दें कि आप जो स्टार्ट खरीद रहे हैं उस तरह की कंपनी के बारे में आपको अच्छी तरीके से जानकारी है। यदि आप कंपनी का स्टॉक खरीद रहे हैं उसके बारे में अच्छी तरीके से जानकारी है तो आप निश्चित ही उसमें अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
3. लंबे समय के लिए निवेश करें:
शेयर मार्केट एक गहरा कुआं है जहां पर आपको छोटे समय के लिए निवेश करने पर बहुत अधिक फायदा नहीं मिल सकता है या हो सके तो आपको नुकसान भी सहना पड़ सकता है। बहुत सारे लोग ऐसा करते हैं कि जब वे स्टॉक खरीदते हैं और कुछ ही दिनों बाद उस कंपनी का शेयर नीचे गिरने लगता है तो वह उसे घाटे के साथ ही बेच देते हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि आगे चलकर उस कंपनी के शेयर और भी नीचे गिर जाएंगे। लेकिन यदि आप विश्वास करके उस कंपनी के स्टॉक को अधिक समय के लिए खरीद लें तो निश्चित ही आपको आगे चलकर मुनाफा मिल सकता है।
4. हमेशा दिल से नहीं दिमाग से ही सोचें:
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए हमेशा दिल से नहीं बल्कि दिमाग से सोचे। किसी भी कंपनी का स्टॉक खरीदने से पहले उस कंपनी के पिछले रिकॉर्ड के बारे में जानकारी अवश्य लें और यह देखें कि उसका पिछला प्रदर्शन कैसा रहा है। किसी भी कंपनी का स्टॉक खरीदने और बेचने से पहले हमेशा अपने दिमाग से सोचकर फैसले लें। अपने भावनाओं को शेयर मार्केट में बिल्कुल भी ना लाएं। शेयर मार्केट में निवेश करने के बाद डर और लालच दोनों को नियंत्रित करना पड़ता है।
5. हमेशा बड़ा लक्ष्य बनाकर रखें और अपने काम के पैसे न निवेश करें:
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले हमेशा बड़ा लक्ष्य बनाकर चलें कि आपको कितने सालों के लिए शेयर मार्केट में निवेश करना है और उससे कितना पैसा कमाना है। शेयर मार्केट में हमेशा आपको अच्छा रिटर्न नहीं मिल सकता है और कभी-कभी आपको नुकसान भी सहना पड़ सकता है इसीलिए शेयर मार्केट में हमेशा लंबे समय के लिए निवेश करें और लक्ष्य के अनुसार फायदा मिल जाने पर अपनी राशि वापस निकाल लें।
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले हमेशा यह ध्यान दें कि आप उस पैसे को कभी निवेश ना करें जो आपके बहुत ही काम आने वाला है। क्योंकि शेयर मार्केट में कभी भी आपको तुरंत अच्छा रिटर्न नहीं मिल सकता है। इसीलिए शेयर मार्केट में निवेश करते समय ध्यान दें कि आप उन्हीं पैसों को निवेश करें जिनकी आपको अधिक जरूरत नहीं है और उनके न रहने के बावजूद भी आप अपना खर्च अच्छे से चला सकते हैं।