यूट्यूब में End स्क्रीन वीडियो कैसे लगाएं? – आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं यूट्यूब में End स्क्रीन वीडियो कैसे लगाएं? इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बहुत आसान स्टेप बताएंगे। हमारे द्वारा बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करके आप अपने यूट्यूब वीडियो के आखिरी में End स्क्रीन वीडियो लगा सकते हैं और ढेर सारे सब्सक्राइबर और भी बढ़ा सकते हैं।
दोस्तों जब आप शुरुआत में अपना यूट्यूब चैनल बनाते हैं और उसमें वीडियो अपलोड करते हैं तो जाहिर सी बात है उस पर बहुत कम व्यू और सब्सक्राइब आते हैं। कई बार ऐसा होता है हम कई महीनों तक लगातार मेहनत करते रहते हैं लेकिन उसके बावजूद हमें अच्छा परिणाम नहीं दिखाई देता और लोग निराश होकर यूट्यूब चैनल छोड़ देते हैं। शायद आपको ना पता हो पर यूट्यूब आपको ऐसे ढेर सारे ऑनलाइन टूल्स प्रदान करता है जिन ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल करके आप अपने चैनल पर बहुत कम समय में सब्सक्राइब और और व्यू बढ़ा सकते हैं। बस इसके लिए आपको उन ऑनलाइन टूल्स के बारे में पता होना चाहिए।
यूट्यूब के द्वारा हम सभी को आई बटन और End स्क्रीन वीडियो की सुविधा दी जाती है। लेकिन लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती जिस वजह से लोग इनका उपयोग नहीं कर पाते।
दोस्तों अगर आप कभी किसी पापुलर और बड़े यूट्यूब पर के यूट्यूब वीडियो को देखेंगे तो आप उसमें देख सकते हैं वीडियो खत्म होने के बाद वीडियो के आखिरी में उसी चैनल के कुछ अन्य वीडियो को रिकमेंड किया जाता है और उनका थंबनेल स्क्रीन में दिखाया जाता है। जैसे ही आप उसे थंबनेल पर क्लिक करेंगे तुरंत आपके सामने वह वीडियो प्ले होने लगता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर किसी व्यक्ति को आप का वीडियो पसंद आया है और उसने आपके वीडियो को पूरा देखा तो आखरी में उसे आपके कुछ और वीडियो ऑटोमेटिक दिखाई देंगे जिस पर क्लिक करके वह आपके दूसरे वीडियो को भी देख सकता है।
Read More – YouTube पर Subscribers कैसे बढ़ाएं?
लेकिन साथियों यह सब करने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर End स्क्रीन वीडियो को सेट अप करना होगा। अगर आपको नहीं पता कि अपने यूट्यूब वीडियो पर End स्क्रीन सेट कैसे करें? तो भी आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आपको जो आसान स्टेप बताएंगे उसे फॉलो करके आप तो बहुत कम समय में आसान तरीके से अपने यूट्यूब चैनल में End स्क्रीन वीडियो लगा सकते हैं।
YouTube channel पर End स्क्रीन वीडियो कैसे लगाएं?
आइए साथियों अब हम आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए आपको बताते हैं यूट्यूब चैनल पर End स्क्रीन वीडियो कैसे लगाएं? नीचे आपको कुछ बहुत आसान स्टेप बताए जा रहे हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर End स्क्रीन वीडियो लगाने के लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपने फोन के ब्राउजर को ओपन करना है। इसके बाद आपको डेस्कटॉप मोड को ऑन करना है।
- क्रोम ब्राउज़र में आपको यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। अब आपके सामने यूट्यूब का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- अब इसके बाद आपको उस वीडियो पर जाना है जिस वीडियो पर आप End स्क्रीन वीडियो सेट करना चाहते हैं।
- आपको एडिट वीडियो ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा दाएं तरफ आपको End स्क्रीन ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- अब इसके बाद आपसे वीडियो सेट करने के लिए कहा जाएगा। आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट करके उस पर अपने पुराने वीडियो को सेट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस प्रकार आप ऊपर बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करके अपने यूट्यूब वीडियो में End स्क्रीन वीडियो लगा सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा End स्क्रीन की साइज 5 सेकंड से लेकर 25 सेकंड तक की होगी। लेकिन अगर आप चाहें तो बाद में आप इसे अपने अनुसार कंप्रोमाइज भी कर सकते हैं।