YouTube पर Subscribers कैसे बढ़ाएं? – आज के समय में बहुत सारे लोग YouTube के जरिए Video बनाकर पॉपुलर हो रहे हैं और उसके जरिए अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। लेकिन यदि आप कोई नया YouTube Channel शुरू कर रहे हैं तो सबसे बड़ी मुश्किल Subscribers बढ़ाना होता है क्योंकि शुरुआत में कोई भी Video जल्द से जल्द पॉपुलर नहीं हो पाता है जिसके चलते उसमें Views नहीं आते हैं और Subscribers भी नहीं बढ़ते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि YouTube पर Subscribers कैसे बढ़ाएं?
आज के समय में बहुत सारे लोग YouTube Subscribers बढ़ाने के लिए तरह-तरह के तरीके बताते हैं जिस को फॉलो कर के काम करने के बावजूद भी अच्छा परिणाम नहीं मिलता है। यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो या आजकल आपके बहुत ही काम आएगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप अपने YouTube Channel पर Subscribers ला सकते हैं।
Table of Contents
YouTube पर Subscribers कैसे बढ़ाएं?
1. अपने Video में Watermark Add करें
यदि आप अपने YouTube Channel को ब्रांड के रूप में बनाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने Video में Watermark जरूरAdd करें। यदि आप अपने Video में वाटर मार्क जोड़ना चाहते हैं तो YouTube Creator Studio में जाकर Channel ऑप्शन को सलेक्ट करें और फिर Branding ऑप्शन पर क्लिक करें। वहां पर एक Watermark अपलोड कर दें। यहां पर आप Watermark के लिए GIF इमेज भी लगा सकते हैं। यहां पर आप Display Time भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
2. Channel URL को Subscription String के साथ Append करें
यदि आप अपने YouTube Channel पर Subscribers बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने YouTube Video के Description Box में Channel के लिंक को ?sub_confirmation=1 के साथ Append कर दें। इसके बाद यदि कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है तो उसके सामने Confirm Channel Subscription का Push Notification दिखाई देने लगता है। इसके चलते लोग जल्द से जल्द आपके YouTube Channel को सब्सक्राइब कर सकेंगे। इस लिंक को आप अपने ब्लॉग सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं।
3. YouTube Video में Custom Thumbnail Use करें
यदि आप अपने YouTube अकाउंट में जल्द से जल्द Subscribers बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप के Video पर Views आने भी बहुत जरूरी है। ऐसा करने के लिए आपको अपने YouTube Video के लिए एक अच्छा Thumbnail तैयार करना होगा जिसको देखकर लोग आपके Video को देखने के लिए प्रेरित हो सके। आप जितना ही अच्छा और आकर्षक Thumbnail तैयार करेंगे उतना ही अधिक Views आ सकेंगे। वर्तमान में YouTube आपको 3 Intervals से Thumbnain सेलेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।
4. Video को तैयार करने से पहले Better Script तैयार करें
यदि आप अपने Video पर Views लाना चाहते हैं और YouTube Channel पर Subscribers बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए एक अच्छी Video तैयार करें। अच्छी Video तैयार करने के लिए Better Script तैयार करना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि यदि आपके पास Better Script नहीं रहेगी तो आप अच्छा Video नहीं बना सकेंगे। सटीक जानकारी देने के लिए Script काफी जरूरी होता है। आप जिस भी टॉपिक पर Video तैयार कर रहे हैं उससे संबंधित पूरी जानकारी कर लें और एक अच्छा Script तैयार कर लें। इसके बाद आप बेहतर Video बना सकते हैं और YouTube पर अधिक से अधिक स्क्राइबर्स चला सकते हैं।
Read More – अपने यूट्यूब चैनल को सर्च रिजल्ट्स में टॉप पर कैसे लाएँ?
यदि आपके पास किसी भी टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी नहीं है तो आप गूगल एवं अन्य स्रोतों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सभी जानकारियों को इकट्ठा करने के बाद एक Script तैयार करके फिर उसी Script के अनुसार Video तैयार कर सकते हैं। यदि आपके पास एक लिखी हुई Better Script रहेगी तो आप एक बेहतर Video तैयार कर सकते हैं। Script लिखने से आप वे जानकारी लोगों को दे सकते हैं जो कोई और नहीं दे सकता।
5. Highly Engaged Content तैयार करें
यदि आप अपने Video पर अधिक से अधिक Views लाना चाहते हैं और YouTube Subscribers बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐसा Content सेलेक्ट करना पड़ेगा जिस पर अधिक से अधिक Engagement मिल सके और उसे लोगों द्वारा पसंद किया जा सके। बहुत सारे नए नए YouTube Channel इसलिए सफल नहीं हो पाते हैं क्योंकि वे वही पुरानी Videos तैयार करते रहते हैं, जिसे लोग देख देख कर उब चुके होते हैं।
यदि आपको YouTube में सफलता प्राप्त करनी है तो इसके लिए आप ऐसे Content तैयार करें जिसकी डिमांड सबसे अधिक हो और उसे अधिक से अधिक लोग प्रतिदिन सर्च करते हो। YouTube पर सफल होने के लिए आप देश के किसी भी करंट मुद्दों पर अच्छा Video तैयार कर सकते हैं और उसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार के साथ दे सकते हैं। किसी भी देश में जब कोई मुद्दा गरम होता है तो लोग उसके बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए YouTube Video देखना पसंद करते हैं।